महुआटांड़. हूल दिवस पर जगह-जगह कार्यक्रम हुए. कसियाडीह फुटबॉल मैदान (टीकाहारा) में सिदो-कान्हु हूल महासमिति व जगेसर मांझी परगना के संयुक्त तत्वाधान में तथा कारीटोंगरी (तुलबुल) में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम नायके बाबा ने स्मारक स्थल में पारंपरिक ढंग से बोंगा बुरु संपन्न किया. इसके बाद संथाल विद्रोह के महानायक शहीद सिदो-कान्हु को नमन करते हुए लोगों ने अन्याय व शोषण के खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद करने का दम भरा. मुख्य अतिथि राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता, उत्पाद एवं मद्द निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने माल्यार्पण कर सिदो-कान्हु को नमन किया.
संबंधित खबर
और खबरें