चक्रधरपुर. बिलासपुर रेल मंडल में बड़े स्तर पर नन इंटर लॉकिंग (एनआई) का महत्वपूर्ण काम होना है. इसे लेकर बिलासपुर रेल मंडल ने 10 से 24 अप्रैल के बीच विभिन्न तिथियों में चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली 30 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जबकि 4 मेल और दुरंतो ट्रेन को दूसरे रुट झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर होकर चलायी जायेगी.
11 से 24 अप्रैल तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
18110 इतवारी-टाटा एक्सप्रेस
20828 सांतरागाछी- जबलपुर एक्सप्रेस 16 से 23 अप्रैल तक
17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 11,15,18,22 व 25 अप्रैल
20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 12 व 19 अप्रैल
22843 बिलासपुर-पटना 11-18 अप्रैल
22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 13 व 20 अप्रैल
12151 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-शालिमार 9,10,16 व 17 अप्रैल
22894 हावड़ा-साईनगर शिर्डी एक्सप्रेस 10 व 17 अप्रैल
12812 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल 11,12,18 व 19 अप्रैल
11 से 24 अप्रैल तक रद्द रहेंगी ये एक्सप्रेस ट्रेनें
12130 हावड़ा-पुणे सुपर फास्ट
12860 हावड़ा-सीएसटीएम
12221 पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस 12,14,19 व 21 अप्रैल
12906 शालिमार-पोरबंदर एक्सप्रेस 11,12,18 व 19 अप्रैल
12102 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस 13,14,16,17,20,21,23 व 24 अप्रैल
दूसरे रुट पर चलेंगी 4 मेल व दुरंतो ट्रेन परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर से होकर आवागमन करेगी
12810 हावड़ा-सीएसटीएम मेल (11 से 24 अप्रैल तक)
12262 हावड़ा-सीएसटीएम दुरांतो एक्सप्रेस (11,14,15,16,18,21,22 व 23 अप्रैल)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है