पश्चिमी सिंहभूम से 5 लाख की अवैध लकड़ी लदा ट्रक जब्त, माफिया और ड्राइवर फरार

Wood Loaded Truck Seized : सोंगरा-केरा वन विभाग ने अवैध लकड़ी से लदा ट्रक जब्त किया है. जब्त लकड़ी की कीमत लगभग 5 लाख रुपये बतायी जा रही है. ट्रक चालक और लकड़ी माफिया मौके से फरार हो गए. जब्त ट्रक के चेसिस नंबर की सहायता से ट्रक के मालिक का पता लगाया जा रहा है.

By Dipali Kumari | April 4, 2025 6:07 PM
an image

बंदगांव, अनिल तिवारी : पश्चिमी सिंहभूम जिले के पोड़ाहाट वन क्षेत्र से सोंगरा-केरा वन विभाग ने अवैध लकड़ी से लदा ट्रक जब्त किया है. वन कर्मियों को देख ट्रक चालक और लकड़ी माफिया मौके से फरार हो गए. जब्त लकड़ी की कीमत लगभग 5 लाख रुपये बतायी जा रही है. जब्त ट्रक के चेसिस नंबर की सहायता से ट्रक के मालिक का पता लगाया जा रहा है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

पोड़ाहाट वन क्षेत्र के सोंगरा-केरा वन क्षेत्र अधिकारी (रेंजर) ललन उरांव को गुप्त सूचना मिली थी कि बंदगांव थाना क्षेत्र में अवैध लकड़ी की तस्करी की जा रही है. इसके बाद गुरुवार (3 अप्रैल) की रात ही टीम का गठन किया गया. आज (4 अप्रैल) अहले सुबह वन विभाग की टीम बंदगांव प्रखंड के सोंगरा पंचायत के हेसाडीह पहुंची. जहां रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग पर ट्रक (JH02A 3261) में कुछ लोगों को साल का बोटा चढ़ाते देखा गया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

50 पीस से अधिक लकड़ी का बोटा बरामद

वन विभाग की गाड़ी देखते ही लकड़ी माफिया, ट्रक चालक और खलासी गाड़ी लेकर भागने लगे. जब वन विभाग की टीम ने गाड़ी का पीछा किया, तो 8 किलोमीटर के बाद ट्रक चालक और खलासी गाड़ी छोड़कर जंगल की ओर भाग गए. ट्रक की जांच पड़ताल करने पर साल का लगभग 50 पीस से अधिक लकड़ी का बोटा बरामद किया गया.

लकड़ी माफिया और चालक के विरुद्ध मामला दर्ज

वन विभाग के कर्मचारी लकड़ी सहित ट्रक को जब्त कर चक्रधरपुर ले आएं. जांच करने पर जब्त लकड़ी की कीमत लगभग 5 लाख रुपये बतायी गई. वन विभाग ने अज्ञात लकड़ी माफिया और चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. सोंगरा रेंजर ललन उरांव ने बताया कि जब्त ट्रक (JH02A 3261) हजारीबाग का है. ट्रक के चेसिस नंबर की सहायता से ट्रक के मालिक का पता लगाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें

4 अप्रैल को आपके शहर में कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें सभी 24 जिलों के रेट

रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव, 5 अप्रैल से तीन दिनों तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक, इन रूटों पर नो एंट्री

झारखंड में ED की दबिश, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव समेत रांची के दो ठिकानों पर मारा छापा

झारखंड में आज भी इन जिलों को छोड़कर बारिश के आसार, जानें रामनवमी के दिन कैसा रहेगा मौसम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version