आज से आठ दिनों तक रद्द रहेंगी 6 एक्सप्रेस व सवारी ट्रेनें
7 से 14 जून तक टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी
By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 11:33 PM
चक्रधरपुर. ओडिशा में विकास कार्यों को लेकर 7 से 14 जून तक दपू रेलवे की 6 एक्सप्रेस व सवारी ट्रेनें रद्द रहेंगी. वहीं 7 से 14 जून तक टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग जरुली-झकपुरा-कटक-खुर्दा रोड-विजयानगरम होकर चलेगी, जबकि 6 से 12 जून तक एर्नाकुलम-टाटा एक्सप्रेस की वापसी परिवर्तित मार्ग विजयानगरम-खुर्दा रोड-कटक-झकपुरा-जरुली होकर लौटेगी. यह जानकारी चक्रधरपुर रेल मंडल ने दी है.
आज से रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
7 से 14 जून तक 18125 राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस, 08169 झारसुगुड़ा-संबलपुर पैसेंजर, 08170 संबलपुर-झारसुगुड़ा पैसेंजर, 08171 झारसुगुड़ा- संबलपुर पैसेंजर, 08172 संबलपुर-झारसुगुड़ा पैसेंजर व 8 से 15 जून तक 18126 पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
कल पटना के लिए चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन
रांची से 8 जून को दोपहर 2.10 बजे प्रस्थान करेगी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .