प्रतिनिधि, चाईबासाइग्नू की सत्रांत की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हुई. जिसमें सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स, स्नातक व स्नातकोत्तर के अलग-अलग विषयों की परीक्षा ली जा रही है. महिला कॉलेज चाईबासा में ही इग्नू के परीक्षार्थियों के लिए केंद्र बनाया गया. जहां दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया गया है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक व द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से शाम 5 बजे तक ली गयी. पहली पाली में 10 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. वहीं, दूसरी पाली में 74 परीक्षार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. दोनों ही पालियों में 1-1 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें