प्रतिनिधि, चाईबासा
विवि सूत्रों के अनुसार, पहले लाेकपाल की जिम्मेदारी संभवत: पूर्व कुलपति डॉ. शुक्ला मोहंती संभालेंगी. सिंडिकेट बैठक में नये सदस्य डॉ. रणजीत प्रसाद का स्वागत किया गया. बैठक के बाद कुलपति ने सिंडिकेट के नये सदस्य व पदाधिकारियों के साथ प्रशासनिक भवन, परीक्षा भवन, ऑडिटोरियम, गेस्ट हाउस, कैंटीन व वीसी आवास का निरीक्षण किया. बैठक में केयू के कुलसचिव, वित्त पदाधिकारी, डीएसडब्ल्यू, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ वीणा प्रियदर्शनी, डॉ. बीएन प्रसाद, परीक्षा नियंत्रक, उपकुलसचिव, प्रोक्टर डॉ. अरुण कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
आउटसोर्स कर्मियों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया एक सप्ताह में शुरू होगी
घाटशिला के बीडीएसएल कॉलेज मामले में बनी नयी कमेटी
घाटशिला के बीडीएसएल कॉलेज को सरकार से मिली अनुदान राशि को खर्च करने के लिए नयी कमेटी का गठन किया गया. इसके लिए पूर्व में भी कमेटी बनायी गयी थी. फिर से भौतिक सत्यापन के लिए सिंडिकेट ने नयी कमेटी बनायी है. इसमें सिंडिकेट सदस्य डॉ. रणजीत प्रसाद , केयू के अंग्रेजी विभाग के डॉ. नरेश कुमार व ड. वीणा प्रियदर्शिनी को रखा गया है.विवि की कोर्ट संबंधी गतिविधियों के लिए वकील नियुक्त होगा
सात शिक्षकों की सेवा संपुष्टि की गयी
कोल्हान विश्वविद्यालय में कार्यरत सात शिक्षकों की सेवा संपुष्टि की गयी. इसमें जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज के प्रो. मुकुल मुंडा व पिंकी कुमारी, महिला महाविद्यालय सरायकेला की प्रो. चंपा पाॅल, एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर की प्रो. रितु, महिला कॉलेज चाईबासा की नम्रता खलखो व मनीषा बिरुवा व एबीएम कॉलेज जमशेदपुर की सोनम वर्मा शामिल हैं.राष्ट्रीय शिक्षा नीति नये सत्र से लागू
ग्रेजुएट कॉलेज की प्रोफेसर का इस्तीफा मंजूर
ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन की बांग्ला विभाग की असिस्टेंट प्रो. मिस्टू राय सामंता के इस्तीफा को सिंंडिकेट ने स्वीकृति प्रदान की. दूसरी ओर, वोकेशनल कोर्स में शिक्षकों की बहाली यूजीसी की गाइडलाइन व उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Naxal News: चक्रधरपुर रेल मंडल में नक्सली ब्लास्ट, एक रेलकर्मी की मौत, दूसरा घायल
हत्या या आत्महत्या! फंदे से लटका मिला नर्स का शव, पति कह रहा कुछ, मायके वाले सुना रहे अलग कहानी
चाईबासा के कारोबारी रूंगटा ने बीएसएफ के शस्त्र संग्रहालय को दान में दी 1914 की दुर्लभ रिवॉल्वर
झारखंड में 1.18 लाख रिश्वत मांगने वाले उप-डाकपाल सीबीआई के हत्थे चढ़े, रात 12 बजे तक चली छापेमारी