चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम के टोटों थाना अंतर्गत वनग्राम सरजोमबुरु और जिंकीइकीर के जंगल में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को सर्च अभियान चलाया. इस दौरान सुरक्षाबलों ने जिंकीइकीर के पास जंगल में नक्सली डंप से भारी मात्रा में विस्फोटक व दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया. सुरक्षा बलों ने पुराने नक्सली डंप को ध्वस्त कर दिया. इसके साथ बरामद विस्फोटक पदार्थ को बम निरोधक दस्ते ने नष्ट कर दिया. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने दी. इस अभियान में चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ 197 बटालियन के जवान शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें