Chaibasa News : नक्सली डंप से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद, नष्ट

चाईबासा : टोंटो के जिंकीइकीर जंगल में सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च अभियान

By MANJEET KUMAR PANDEY | March 29, 2025 12:13 AM
an image

चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम के टोटों थाना अंतर्गत वनग्राम सरजोमबुरु और जिंकीइकीर के जंगल में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को सर्च अभियान चलाया. इस दौरान सुरक्षाबलों ने जिंकीइकीर के पास जंगल में नक्सली डंप से भारी मात्रा में विस्फोटक व दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया. सुरक्षा बलों ने पुराने नक्सली डंप को ध्वस्त कर दिया. इसके साथ बरामद विस्फोटक पदार्थ को बम निरोधक दस्ते ने नष्ट कर दिया. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने दी. इस अभियान में चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ 197 बटालियन के जवान शामिल थे.

गुप्त सूचना पर की कार्रवाई : एसपी

ये सामग्री हुई बरामद

तैयार आइइडी 28 पीस, डेटोनेटर 23 पीस, यूरिया 25 किलोग्राम, गन पाउडर 1 किलोग्राम, स्विच 50 पीस, कॉर्डेक्स वायर 250 मीटर, सेफ्टी फ्यूज 150 मीटर, सेंटेंक्स एक पीस व अन्य दैनिक उपयोग के सामान.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version