west singhbhum news: मां केरा मंदिर में 14 अप्रैल को उमड़ेगा आस्था का जनसैलाब

कांटों पर लेटकर और आग पर नंगे पांव चलकर हठभक्ति दिखायेंगे श्रद्धालु

By DEVENDRA KUMAR | April 12, 2025 1:00 AM
feature

चक्रधरपुर.

तीन सौ साल पुराना ऐतिहासिक केरा मेला का शुभारंभ शुभ घट के साथ 11 अप्रैल से शुरू हो गया है. मां केरा की अराधना में श्रद्धालु लीन हो गये हैं. विधि व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर केरा मंदिर संचालन समिति अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन कर रही है. केरा मंदिर में मां भगवती के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. मेला में आने वाले लोगों के लिए कई तरह के झूले लगाये गये हैं. मेला परिसर में बिजली झूला, टोरा टोरा, मौत का कुआं, ब्रेक डांस झूला लगाया जा रहा है. मेला में मौत का कुआं आकर्षण का केंद्र रहेगा.

300 से अधिक दुकानें लगेंगी

श्रद्धालु मां भगवती का आशीर्वाद लें : कामाख्या साहु

केरा मेला संचालन समिति के संरक्षक कामाख्या साहु ने कहा कि मेला में आने वाले भक्त मां भगवती का दर्शन कर आशीर्वाद लें. मेले का आनंद लें. मेला में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किया जा रहा है. मेला में कई प्रकार के झूले लगाये गये हैं.

भक्तों को परेशानी न हो, इसका ख्याल रखा जायेगा : अभिजीत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version