ACB Raid: 8 घंटे की छापेमारी के बाद नोवामुंडी सीओ को रांची ले गई एसीबी

ACB Raid: रांची के बड़गांई अंचल में कथित जमीन घोटाला मामले में नोवामुंडी के सीओ मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसीबी की टीम उन्हें रांची ले गई.

By Mithilesh Jha | September 11, 2024 9:15 PM
an image

ACB Raid: झारखंड की राजधानी रांची के बड़गांई जमीन घोटाला मामले में जमशेदपुर एसीबी की टीम ने नोवामुंडी अंचल कार्यालय और सीओ मनोज कुमार के अस्थायी आवास में बुधवार सुबह छापेमारी की. पूछताछ के बाद टीम सीओ मनोज कुमार को अपने साथ रांची ले गयी. 6 अलग-अलग वाहनों से पहुंची टीम में एक महिला समेत 42 अधिकारी शामिल थे.

सुबह 7 बजे से 3 बजे तक सीओ के ठिकानों पर चली छापेमारी

नोवामुंडी अंचल कार्यालय और टॉप कैंप स्थित अस्थायी ठिकाने पर सुबह सात बजे से अपराह्न साढ़े तीन बजे तक आठ घंटे छापेमारी की. दोपहर करीब साढ़े बारह बजे टीम ने अंचल अधिकारी मनोज कुमार को उनके अस्थायी आवास से हिरासत में ले लिया. सीओ को गिरफ्तार करने के दौरान अंचल नाजिर गणेश चंद्र लागुरी से गवाह के तौर पर हस्ताक्षर कराया गया. टीम उनके आवास से मिले कुछ कागजात सीलबंद लिफाफे में ले गयी है.

  • टीम में 42 अधिकारी थे शामिल, सीओ ऑफिस से जब्त कागजात लेकर गयी
  • साहेबगंज के बड़गाई अंचल के राजस्व कर्मचारी और अंचल निरीक्षक को लेकर नोवामुंडी पहुंची थी टीम
  • तीनों को आमने-सामने बैठाकर हुई लंबी पूछताछ

बड़गांई अंचल के भी सीओ रह चुके हैं मनोज कुमार

पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी के सीओ मनोज कुमार पूर्व में रांची बड़गांई अंचल कार्यालय में सीओ के पद पर पदस्थापित थे. बड़गांई अंचल में कथित जमीन घोटाले से जुड़े मामले को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने छापेमारी की है. जमशेदपुर एसीबी के डीएसपी टीम का नेतृत्व कर रहे थे. तड़के 5:35 बजे पहले सीओ के चालक अजय राम रविदास को उठाया.

सुबह 6 बजे नाजिर के आवास पहुंची एसीबी की टीम

टीम वहां से सुबह 6 बजे अंचल नाजिर के आवास पहुंची. यहां से सीओ ऑफिस और उसके अस्थायी आवास गई. सीओ मनोज कुमार का मोबाइल फोन जब्त किया और तलाशी शुरू कर दी. एसीबी की टीम अपने साथ साहेबगंज के बड़गांई अंचल के राजस्व कर्मचारी और अंचल निरीक्षक को भी नोवामुंडी लेकर आयी थी. तीनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की.

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से कर्मचारियों को ले गई टीम

इस दौरान नोवामुंडी अंचल के कर्मचारी गणेश लागुरी, लखींद्र कुम्हार, बोदरा, लिपिक नारा सिंह बोदरा और लिपिक राकेश साहू हाई स्कूल कोटगढ़ में लगे आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में आये थे. टीम इन्हें शिविर से लेकर नोवामुंडी अंचल कार्यालय पहुंची.

Also Read

ACB की बड़ी कार्रवाई, हजारीबाग सदर SDO के आवास और दफ्तर पर मारा छापा

ACB Trap: हजारीबाग से पति के साथ मुखिया 25 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, एसीबी ने ऐसे दबोचा

Jharkhand Trending Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version