चाईबासा. सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया और टीवी सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड की ओर से पश्चिमी सिंहभूम जिला में 6 जून से 22 जून तक एसआइएस भर्ती शिविर लगाये जायेंगे. इसमें 750 सुरक्षा जवान, 250 सुरक्षा सुपरवाइजर और 200 कैश कस्टडियन का चयन होगा. चयनित उम्मीदवारों को रीजनल ट्रेनिंग एकेडमी जमशेदपुर में एक माह का प्रशिक्षण मिलेगा. इसमें पीटी ड्रिल, औद्योगिक सुरक्षा, वीआइपी सुरक्षा, प्राथमिक उपचार, फायर फाइटिंग, कंप्यूटर, बैंक सिक्योरिटी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की सुरक्षा व सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा आदि का प्रशिक्षण मिलेगा. इसके बाद सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के 5000 कार्य स्थलों पर नौकरी मिलेगी. भर्ती अधिकारी सतीश कुमार सिंह ने बताया कि देशभर में अनेक पाठ्यक्रम का संचालन किया जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें

