Chaibasa News : मुखिया पर एएनएम ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया, पीएचसी में जड़ा ताला

नोवामुंडी. मुखिया पर कार्रवाई को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों ने जेटेया थाना घेरा

By ANUJ KUMAR | April 17, 2025 11:41 PM
an image

चाईबासा. नोवामुंडी प्रखंड की जेटिया पीएचसी में कार्यरत एएनएम मधुलता कुमारी ने बुधवार की रात करीब 8 बजे जेटिया पंचायत के मुखिया संजीत तिरिया व उसके समर्थकों पर मारपीट करने का आरोप लगाया. इससे आहत एएनएम व स्वास्थ्य विभाग कर्मियों ने पीएचसी केंद्र में गुरुवार को सुबह ताला जड़ दिया. इसके बाद नोवामुंडी के प्रभारी चिकित्सक डॉ हरिपद हेम्ब्रम के नेतृत्व में करीब 100 स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने जेटेया थाना का घेराव किया. सुबह 10 बजे के बाद से दिन में जेटेया का पीएचसी बंद रहा. जेटेया थाना परिसर में डटे स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों व मुखिया के बीच समझौता को लेकर पुलिस बातचीत करती रही. वहीं, घटना को सुलझते ना देखकर नोवामुंडी के सीओ व जगन्नाथपुर के एसडीपीओ जेटेया थाना पहुंचे. उनके काफी समझाने बुझाने के बाद देर शाम तक समझौता हुआ. घटना में मुखिया के द्वारा अपनी गलती मान ली गयी.

बच्ची के लिए दवा लेने गयी थी मां, कर्मियों के नहीं सुनने पर बढ़ा मामला

जानकारी के अनुसार, घटना के दिन एक बच्ची मुंगली गोप (लेंपाहासा) की तबीयत खराब होने पर उसकी मां जवनी गोप व उसकी बड़ी मां दवा लेने के पीएचसी देर रात पहुंची थी. उनका कहना है कि आवाज देने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने नहीं सुनी. फिर उन्होंने इसकी शिकायत मुखिया संजीव तिरिया से की. मुखिया आनन-फानन में अपने समर्थकों के साथ अस्पताल पहुंचे. इसके बाद गुस्से में आकर उन्होंने दुर्व्यहार किया.

प्रखंड के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के कर्मी पहुंचे थाना

मौके पर ये थे मौजूदवासुदेव, मनोज कुमार, बास मुंडु, संजीत कुमार रजक, केशन मेहता, डॉ नागमणि बेहरा, डॉ साधना सिंह, रोहित कुमार, संगीता बिलुंग, ममता पिंगुवा, सरिता बारजो, लखीन्द्र सुरेन, विकास पार्ट पिंगुवा, राजू गोप, लखन हंसदा, गुरु चरण कुंकल, संगीता कुमारी, हेलन कुंजुर, स्वेता बिज्या, मरीना अन्ना, रंजीता कु नायक आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version