पश्चिमी सिंहभूम में एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी, जवानों को फिर मिला आईईडी बम
IED Bomb in West Singhbhum: पश्चिमी सिंहभूम के जंगलों और पहाड़ों पर नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है. इसी दौरान एक बार फिर आईईडी बम बरामद हुआ है.
By Mithilesh Jha | March 10, 2025 7:40 PM
IED Bomb in West Singhbhum Jungle| चाईबासा, भागीरथी महतो : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जंगलों में जिला पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी है. इसी दौरान एक बार फिर सुरक्षा बलों के जवानों ने आईईडी बम बरामद किया है. इस बार आईईडी बम छोटानागरा और जराइकेला थाना क्षेत्र के वनग्राम कुलापाबुरू के आसपास जंगली-पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने 3 किलो का आईईडी बम लगा रखा था. सुरक्षा बलों ने समय रहते इस बम को बरामद कर लिया.
बम निरोधक दस्ते की मदद से आईईडी को किया नष्ट
सुरक्षा बलों ने उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ते की मदद से बम को नष्ट कर दिया. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 4 मार्च 2025 से नक्सलियों के खिलाफ एक विशेष संयुक्त अभियान छोटानागरा एवं जराइकेला थाना के सीमावर्ती जंगली-पहाड़ी इलाके में शुरू किया गया. यह अभियान अभी भी जारी है.
जिला पुलिस समेत इतनी इकाइयां हैं एंटी नक्सल ऑपरेशन में
एसपी ने बताया कि एंटी नक्सल ऑपरेशन में चाईबासा जिला पुलिस, झारखंड जगुआर, कोबरा 209 बटालियन और सीआरपीएफ 26, 60, 134, 193 और 197 बटालियन के जवान शामिल हैं. पश्चिमी सिंहभूम के एसपी ने रविवार को बताया था कि जिले के टोंटो थाना क्षेत्र में एक आईईडी बम मिला है. बम टोंटो थाना क्षेत्र के वनग्राम जींकीइकीर के पास जंगल में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने लगा रखे थे.
यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .