West Singhbhum News : गुड़ासाई में पुलिया निर्माण में मनमानी का आरोप
चक्रधरपुर : चार करोड़ से बन रही पुलिया, ग्रामीणों ने एकजुट होकर जांच की मांग की
By MANJEET KUMAR PANDEY | March 12, 2025 11:51 PM
चक्रधरपुर.ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल से चक्रधरपुर प्रखंड की गुलकेड़ा पंचायत के गुड़ासाई गांव में करीब चार करोड़ की टोयबो पुलिया बन रही है. पुलिया के घटिया निर्माण कार्य को लेकर यहां के ग्रामीण एकजुट हो गये हैं. बुधवार को झारखंड आंदोलनकारी समाजसेवी मानसिंह बांकिरा, पूर्व सैनिक दयासागर केराई और युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा के नेतृत्व में ग्रामीण कार्यस्थल पर पहुंचे.
जांच के लिए डीसी को सौंपा ज्ञापन : बांकिरा
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने फोन पर ही विभाग के पदाधिकारियों से पुलिया निर्माण से संबंधित जानकारी लेनी चाही. लेकिन अधिकारी ने कहा कि उन्हें पुलिया से संबंधित कोई जानकारी नहीं है. पूर्व सैनिक दयासागर केराई ने कहा कि पुलिया निर्माण कार्य की जांच के लिए उपायुक्त को भी ज्ञापन सौंपा गया था. लेकिन इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया.
पुलिया तीन पंचायतों की लाइफलाइन : मानसिंह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .