पश्चिमी सिंहभूम में ASI ने की आत्महत्या, परिजन बोले- काम के दबाव में आकर उठाया ये कदम

पश्चिमी सिंहभूम में पदस्थापित एएसआई कृष्णा साहू खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है, परिजनों ने कहा है कि काम के दबाव की वजह से उन्होंने ये कदम उठाया है.

By Sameer Oraon | October 2, 2024 12:20 PM
an image

अनिल तिवारी, पश्चिमी सिंहभूम: पश्चिम सिंहभूम जिले के कराईकेला थाना में पदस्थापित एएसआई कृष्णा साहू ने बुधवार की सुबह 6 बजे खुद को सिर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. यहां पर उनकी पोस्टिंग साल 2021 में हुई थी. हालांकि आत्महत्या की स्पष्ट वजह तो पता नहीं चल सका है. लेकिन परिजनों की मानें तो काम के दवाब में आकर उन्होंने खुदकुशी की.

परिजन बोले- काम के दबाव की वजह से नहीं मिल पा रही थी छुट्टी

मृतक के परिजनों ने बताया कि एएसआई कृष्णा को काम के दबाव की वजह से छुट्टी नहीं मिल पा रही थी. इस कारण वह अक्सर आत्महत्या करने की बात कहता रहता था. वहीं इस संबंध में पुलिस एसोसिएशन चाईबासा के सचिव संतोष कुमार राय का कहना था कि झारखंड सरकार के नियमावली के मुताबिक हर दो साल सिपाही या जमादार का ट्रांसफर होना चाहिए. लेकिन यहां स्थिति ये है कि 5 साल से 10 साल बाद भी यहां लोगों का ट्रांसफर नहीं होता. काम के प्रेशर की वजह से इस थाने में पदस्थापित कर्मियों का ट्रांसफर नहीं हो पाता है.

पुलिस की जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी पारस राणा और कराईकेला थाना प्रभारी अंकित कुमार घटनास्थल पर पहुंच मृतक के परिजनों से बातचीत कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया. मृत एएसआई कृष्णा का दो बेटा और दो बेटी है. उनका परिवार गुमला जिला के कुलाबीरा गांव का रहने वाला है. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. खबर लिखे जाने तक पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच चल रही है. लेकिन आत्महत्या क्यों और किस कारण से हुई इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह से मौन धारण किये हुए है.

Also Read: गुमला, लातेहार, लोहरदगा, पश्चिमी सिंहभूम के बाद अब झारखंड के इन 3 जिलों में अगले 3 घंटे में वज्रपात का अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version