West Singhbhum News : 260 वाहनों से 12 लाख 93 हजार रुपये जुर्माना वसूला
बड़बिल पुलिस यातायात नियमों के उल्लंघन पर दिखा रही सख्ती
By ATUL PATHAK | May 3, 2025 10:10 PM
बड़बिल.
क्योंझर जिला की बड़बिल पुलिस सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 25 अप्रैल से विशेष अभियान चला रही है. क्योंझर के पुलिस अधीक्षक कुसालकर नितिन दग्डू के निर्देश पर चलाये गये इस अभियान में सड़क पर गलत पार्किंंग, ओवरटेकिंग, जानबूझकर सड़क जाम करने और शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अब तक 260 वाहनों से 12,93,500 रुपये जुर्माना वसूला है.यह अभियान बड़बिल थाना क्षेत्र के भद्रसाही, सेरेंडा, बड़बिल टाउन और अन्य इलाकों में चलाया गया. पुलिस के मुताबिक, यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. बड़बिल थाना प्रभारी अशोक कुमार नायक ने कहा कि इस प्रवर्तन अभियान में सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है. यातायात नियमों का उल्लंघन रोकने के लिए पुलिस लगातार चौकसी बरत रही है.
बड़बिल सिविल सोसाइटी ने बैठक बुलाने की बनायी योजना
बड़बिल सिविल सोसाइटी ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाने की योजना बनायी है. इसमें सड़क सुरक्षा से जुड़े तमाम हितधारकों को आमंत्रित किया जायेगा. इस बैठक में खनन और औद्योगिक क्षेत्रों के प्रतिनिधि, परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोग, ट्रक मालिक, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और बुद्धिजीवी शामिल होंगे. सोसाइटी ने चंपुआ उप-जिलापाल से अनुरोध किया है कि वे इस आवश्यक बैठक के लिए अपनी उपलब्धता सुनिश्चित करें और एक उपयुक्त तिथि निर्धारित करें. इस बैठक का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते मामलों के मूल कारणों की पहचान करना और उनके स्थायी समाधान पर चर्चा करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .