– इमरजेंसी वार्ड में स्ट्रेचर, व्हील चेयर व फर्श पर हो रहा उपचार
प्रतिनिधि, चाईबासापश्चिमी सिंहभूम जिले में इन दिनों लोग वायरल फीवर, मलेरिया, टाइफायड, डेंगू व चिकनगुनिया की चपेट में आ रहे हैं. बरसाती बीमारियों के कारण अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतार लग रही है. सरकारी व निजी अस्पतालों में मरीज बढ़ गये हैं. सदर अस्पताल चाईबासा में बेड फुल हो गये हैं. इमरजेंसी वार्ड में मरीजों को स्ट्रेचर, व्हील चेयर व बरामदे में फर्श पर सुलाकर उपचार किया जा रहा है. वहीं, बेड नहीं मिलने पर अब मरीज घर से चारपाई लाने को विवश हो गये हैं. मरीजों को चारपाई में सुला कर उपचार किया जा रहा है. मरीजों ने बताया कि अस्पताल में बेड नहीं मिलने पर घर से चारपाई लेकर आये हैं.
कई मरीज जांच कराने के बाद घरों से करा रहे इलाज
इमरजेंसी वार्ड में 10 अतिरिक्त बेड लगाये गये
अस्पताल प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि मरीजों की बढ़ती संख्या व बेड फुल होने की स्थिति में इमरजेंसी वार्ड में 10 अतिरिक्त बेड लगाये गये हैं. बताया कि ओपीडी स्थित एक कमरे में और अतिरिक्त बेड लगाये जा रहे है. वहां मरीजों को शिफ्ट कर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Naxal News: चक्रधरपुर रेल मंडल में नक्सली ब्लास्ट, एक रेलकर्मी की मौत, दूसरा घायल
हत्या या आत्महत्या! फंदे से लटका मिला नर्स का शव, पति कह रहा कुछ, मायके वाले सुना रहे अलग कहानी
चाईबासा के कारोबारी रूंगटा ने बीएसएफ के शस्त्र संग्रहालय को दान में दी 1914 की दुर्लभ रिवॉल्वर
झारखंड में 1.18 लाख रिश्वत मांगने वाले उप-डाकपाल सीबीआई के हत्थे चढ़े, रात 12 बजे तक चली छापेमारी