झींकपानी. टोंटो प्रखंड अंतर्गत टोंटो पंचायत के करीब 800 कार्डधारियों को दो माह (मई व जून) का राशन नहीं मिला है. आरोप है कि टोंटो प्रखंड के लिसिमोती की राशन डीलर सेंया मासकल महिला समिति ने राशन का उठाव कर लिया है. ग्राम लिसिमोती, टोपाबेड़ा, उदलकम, हेंदेबुरु के लाभुकों ने आरोप लगाया कि राशन की कालाबाजारी की जा रही है. लाभुकों का कहना है कि डीलर ने जुलाई का राशन उठाव कर लिया गया है. गरीब लाभुकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति है. लाभुकों ने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को जानकारी दी गयी है, लेकिन राशन डीलर पर कार्रवाई नहीं हो रही है. लाभुकों का कहना है उपायुक्त से शिकायत कर जांच व कार्रवाई की मांग की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें