West Singhbhum News : तेज रफ्तार बाइक खेत में गिरी, युवक की मौत
चक्रधरपुर-टोकलो मार्ग के चार मोड़ के पास हुई दुर्घटना
By MANJEET KUMAR PANDEY | April 9, 2025 12:14 AM
चक्रधरपुर.चक्रधरपुर-टोकलो मुख्य मार्ग पर चार मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक से गिरकर 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई. यह हादसा बीती रात की है. मंगलवार सुबह स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर टोकलो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा. मृतक की पहचान बंदगांव प्रखंड की भालुपानी पंचायत अंतर्गत धतकीडीह गांव निवासी दिलीप बानरा के पुत्र राकेश बानरा (20) के रूप में हुई है.
दोस्तों के साथ दीदी के घर गया था
परिजनों के अनुसार राकेश सोमवार को झरझरा हाट बाजार गया था. बाजार से लौटते वक्त रास्ते में हतनातोडांग गांव के कुछ दोस्त मिल गए, जिन्होंने उसे अपनी दीदी के घर चलने को कहा. राकेश बाइक से दोस्तों के साथ हतनातोडांग चला गया. वापसी के दौरान चार मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में गिर गई. हादसे में राकेश को सिर व शरीर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
एक वर्ष पूर्व हुई थी शादी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .