कोल्हान विवि में क्लस्टर कॉलेज की रूपरेखा पर एचआरडी की बैठक
जमशेदपुर के चार व चाईबासा के तीन कॉलेजों के पदाधिकारियों से चार घंटे तक मंथन
By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 11:50 PM
चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय में क्लस्टर कॉलेज बनाने के लिए राज्य स्तर से पहल शुरू की गयी है. वर्तमान में इसे जमशेदपुर व चाईबासा के कॉलेजों के स्तर से शुरू किया जायेगा. बुधवार को रांची के नेपाल हाउस स्थित मानव संसाधन विकास विभाग में प्रस्ताव पर लगभग चार घंटे तक सरकार के डिप्टी डायरेक्टर की अध्यक्षता में मंथन हुआ. इसमें चाईबासा के तीन कॉलेज व जमशेदपुर के 4 कॉलेजों के प्राचार्य व विश्वविद्यालय के कुलसचिव के साथ अलग-अलग पक्षों में विचार-विमर्श किया गया.
नयी शिक्षा नीति से हुई पहल
क्या है क्लस्टर कॉलेज
कॉलेजों के समूह को मिलाकर क्लस्टर कॉलेज बनाया जायेगा. चाईबासा में तीन कॉलेज हैं, तो विद्यार्थियों की आवश्यकता को देखते हुए साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स की पढ़ाई कहां होगी, यह तय किया जायेगा. जिन विषयों में छात्रों की स्थिति नगण्य है, तो अन्यत्र दूसरे कॉलेजों में शिफ्ट किया जायेगा. मूल संवेदना यह कि एक शहर में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्राप्त हो सके.
प्रस्ताव पर अभी काम बाकी
किस कॉलेज को क्या मिलेगा
टाटा कॉलेज साइंस, आर्ट्समहिला कॉलेज आर्ट्सजीसी जैन कॉमर्स कॉलेज कॉमर्स, अर्थशास्त्र व मैनेजमेंटकॉपरेटिव कॉलेज साइंस , आर्ट्स व कॉमर्स
वर्कस कॉलेज साइंस व आर्ट्स
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .