Chaibasa News : खूंटियापदा में सांड का आतंक, एक ग्रामीण की मौत, आधा दर्जन घायल

- जगन्नाथपुर. सांड को देखते ही लोग रास्ता बदल लेते हैं

By ANUJ KUMAR | April 24, 2025 11:41 PM
an image

जैंतगढ़.

पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर प्रखंड स्थित मुंडुई पंचायत के खूंटियापदा गांव में विगत कई माह से एक सांड ने आतंक मचा रखा है. सांड ने अबतक एक ग्रामीण की जान व आधा दर्जन से अधिक लोगों को घायल किया है. इनमे महिलाएं भी शामिल हैं. वह अचानक दौड़कर किसी पर हमला कर देता है. हालात यह है कि लोग उसे देखते ही रास्ता बदल ले रहे हैं. वहीं, अचानक सामने आने पर अफरातफरी मच जाती है. लोग जान बचाने के लिए भागते हैं. सांड का सींग काफी लंबा और नुकीला है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version