-2022 से अबतक 116 भाकपा माओवादी व 53 पीएलएफआइ नक्सली गिरफ्तार
गुवा और जेटेया थाना के लिपुंगा में सोमवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया था. झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अजय कुमार सिंह व आइजी ऑपरेशन होमकर अमोल वीनुकांत ने पुलिस केंद्र चाईबासा में सुरक्षा बलों को सम्मानित किया गया.
वर्ष 2022 से लगातार सर्च अभियान जारी
डीजीपी ने कहा कि चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बटालियन, 203 बटालियन, 205 बटालियन, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ 60 बटालियन, 197 बटालियन, 157 बटालियन, 174 बटालियन, 134 बटालियन, 193 बटालियन, 7 बटालियन, 26 बटालियन, 190 बटालियन व 11 बटालियन द्वारा वर्ष 2022 से लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. वर्तमान में मुख्य टीम सारंडा क्षेत्र में कैंप कर रही है.सारंडा क्षेत्र में अबतक 17 कैंप बनाये गये
वर्ष 2022 से अबतक 169 नक्सली गिरफ्तार
डीजीपी ने कहा कि जिले में नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी), पीएलएफआइ के विरुद्ध वर्ष 2022 से अबतक 5972 अभियान संचालित किया गया है. इस अभियान में 2022 से अबतक 116 भाकपा माओवादी और 53 पीएलएफआई नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. मुठभेड़ के दौरान छह नक्सलियों को मारा गया है. साथ ही 53 हथियार, 409 एलइडी, 167 स्पाइक हॉल, 34 नक्सल कैंप व बंकर को बरामद कर ध्वस्त किया गया है.सरकार की आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति सुलभ
ये थे उपस्थित
सम्मान समारोह में सीआरपीएफ के डीआइजी एसके लिंडा, जोनल आइजी अखिलेश झा, एडीजी ऑपरेशन संजय ए लाठकर, झारखंड जगुआर डीआइजी इंद्रजीत महथा, 209 बटालियन के कमांडेंट दीपक भट्टी, डीजीपी रांची के अजय कुमार सिंह समेत सीआरपीएफ के वरीय अधिकारी उपस्थित थे. मंच सार्जेंट मेजर मंसू गोप तथा अध्यक्षीय भाषण चाईबासा के एसपी आशुतोष शेखर ने किया. इस मौके पर अभियान दल के पुलिस जवान व सीआरपीएफ के जवान उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Naxal News: चक्रधरपुर रेल मंडल में नक्सली ब्लास्ट, एक रेलकर्मी की मौत, दूसरा घायल
हत्या या आत्महत्या! फंदे से लटका मिला नर्स का शव, पति कह रहा कुछ, मायके वाले सुना रहे अलग कहानी
चाईबासा के कारोबारी रूंगटा ने बीएसएफ के शस्त्र संग्रहालय को दान में दी 1914 की दुर्लभ रिवॉल्वर
झारखंड में 1.18 लाख रिश्वत मांगने वाले उप-डाकपाल सीबीआई के हत्थे चढ़े, रात 12 बजे तक चली छापेमारी