साउथ बिहार एक्सप्रेस से मोकामा जा रहे यात्री की ट्रेन में मौत

Chakradharpur News: मूल रूप से बिहार के खगड़िया के मोकामा के रहने वाले श्रवण कुमार चांपा के कुलीपोट्टा बस्ती में रहकर मुंशी का काम करते थे. पिछले 17 मई को वह घर में किसी वजह से गिर गये थे. परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए जांजगीर जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान उनके स्वास्थ्य में कोई परिवर्तन नहीं दिखाई देने के कारण वे शनिवार को साउथ बिहार एक्सप्रेस से अपने पैतृक गांव मोकामा ले जा रहे थे. इसी दौरान यह घटना घटी.

By Mithilesh Jha | May 24, 2025 9:35 PM
an image

Chakradharpur News| चक्रधरपुर (पश्चिमी सिंहभूम) : साउथ बिहार एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. वह चांपा से मोकामा जा रहे थे. उनके शव को चक्रधरपुर स्टेशन पर उतारा गया. दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस के सामान्य कोच में अपने बेटे और समधी के साथ चांपा से मोकामा जा रहे श्रवण कुमार (60) की पोसैता और गोइलकेरा के बीच मौत हो गयी. इस बात की जानकारी उनके बेटे और समधी ने ट्रेन चालक को दी.

रेलवे अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

इसके बाद इसकी जानकारी चक्रधरपुर स्टेशन मास्टर और रेलवे अस्पताल को दी गयी. ट्रेन 7:15 बजे चक्रधरपुर स्टेशन पर पहुंची, तो जीआरपी, रेलवे अस्पताल की डॉ नंदिनी और स्टेशन मास्टर की उपस्थिति में श्रवण कुमार के शव को चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर उतारा गया. जांच के बाद डॉक्टर ने श्रवण कुमार को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद जीआरपी आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कुलपोट्टा बस्ती में मुंशी का काम करते थे मृतक

मूल रूप से बिहार के खगड़िया के मोकामा के रहने वाले श्रवण कुमार चांपा के कुलीपोट्टा बस्ती में रहकर मुंशी का काम करते थे. पिछले 17 मई को वह घर में किसी वजह से गिर गये थे. परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए जांजगीर जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान उनके स्वास्थ्य में कोई परिवर्तन नहीं दिखाई देने के कारण वे शनिवार को साउथ बिहार एक्सप्रेस से अपने पैतृक गांव मोकामा ले जा रहे थे. इसी दौरान यह घटना घटी. परिजनों ने कहा कि शव को वे मोकामा ले जायेंगे.

इसे भी पढ़ें

बिहार में भी हारेगी भाजपा, ऑपरेशन सिंदूर को पीएम ने बनाया चुनावी हथकंडा, धनबाद में बोले दीपंकर

Naxal News: लातेहार में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 10 लाख के इनामी नक्सली पप्पू लोहरा समेत 2 मारे गए

मां पका रही थी खाना, बत्तख देखने गये 2 मासूम डोभा में डूबे, गांव में मचा कोहराम

जयराम महतो की पार्टी की महिला नेता ने शराब नीति के खिलाफ बुलंद की आवाज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version