Chakradharpur Vidhan Sabha: चक्रधरपुर विधानसभा सीट पर 4 चुनावों में कभी नहीं जीती कांग्रेस

Chakradharpur Vidhan Sabha: सुखराम उरांव झामुमो के टिकट पर चक्रधरपुर विधानसभा सीट से सबसे अधिक बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2024 4:19 PM
an image

Table of Contents

Chakradharpur Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election|अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित चक्रधरपुर विधानसभा झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में आता है. इस क्षेत्र में कुल 206488 (2 लाख 6 हजार 488) मतदाता हैं. इनमें 101602 (1 लाख 6 हजार 602) पुरुष और 104879 (1 लाख 4 हजार 879) महिला मतदाता हैं. इस विधानसभा सीट पर 7 थर्ड जेंडर वोटर भी मतदान करने के अधिकारी हैं.

4 चुनावों में सिर्फ एक बार जीती भाजपा, 3 बार झामुमो ने मारी बाजी

झारखंड में अब तक हुए 4 विधानसभा चुनावों में 3 बार झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और एक बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है. सुखराम उरांव सबसे अधिक बार चुनाव जीतने वाले नेता हैं. सुखराम उरांव 2 बार झामुमो के टिकट पर इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

2019 में सुखराम उरांव ने भाजपा के लक्ष्मण गिलुवा को हराया

वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में सुखराम उरांव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लक्ष्मण गिलुवा को पराजित किया था. सुखराम उरांव को तब सबसे अधिक‌ 43,832 वोट मिले थे. बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे लक्ष्मण गिलुवा को कुल 31,598 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) के प्रत्याशी शशि भूषण समद रहे थे. उनको इस चुनाव में कुल 17,487 वोट मिले थे.

झारखंड विधानसभा की ताजा खबरें यहां पढ़ें

2014 में झामुमो के टिकट पर विधायक बने शशि भूषण समद

वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में चक्रधरपुर (एसटी) सीट पर कुल 12 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे. इनमें 11 पुरुष और एक महिला थी. इस चुनाव में सबसे अधिक 64,396 वोट झामुमो के उम्मीदवार शशि भूषण समद को मिला. बीजेपी इस चुनाव में सबसे अधिक वोट पाने वाली दूसरे नंबर की पार्टी बनी थी. उसके उम्मीदवार नवमी उरांव को 37,948 वोट से संतोष करना पड़ा था. कांग्रेस के उम्मीदवार विजय सिंह समद की जमानत जब्त हो गई थी. उनको सिर्फ 6441 वोट मिले.

2009 में सुखराम को हराकर विधायक बने बीजेपी के लक्ष्मण गिलुवा

वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में चक्रधरपुर (एसटी) सीट पर 15 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था. इनमें एक भी महिला नहीं थी. इस चुनाव में बीजेपी पर लोगों ने भरोसा जताया और उसके प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा के खाते में 26,984 वोट डालकर उनको विजयी बनाया. दूसरे स्थान पर झामुमो के प्रत्याशी सुखराम उरांव रहे थे. उनको इस चुनाव में कुल 26,694 वोट मिले थे. कांग्रेस चुनाव में तब भी तीसरे स्थान पर रही थी. उसके उम्मीदवार सुखदेव हेम्ब्रम को कुल 12,202 वोट मिले थे.

2005 में झामुमो के सुखराम उरांव ने लहराया जीत का परचम

वर्ष 2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में चक्रधरपुर (एसटी) विधानसभा सीट से कुल 15 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था. इनमें 13 पुरुष और दो महिला थीं. इस बार के चुनाव में झामुमो उम्मीदवार सुखराम उरांव को कुल 41,807 वोट मिले थे. बीजेपी के उम्मीदवार लक्ष्मण गिलुवा दूसरे नंबर पर रहे थे. उनको कुल 21,835 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) के दशरथ गगराई रहे थे. दशरथ गगराई को 4156 वोट मिले थे और उनकी जमानत जब्त हो गई थी.

Also Read

Jharkhand Elections 2024: मनिका विधानसभा सीट पर 6 बार जीती भाजपा, 52 वर्ष बाद कांग्रेस को मिली जीत

Jharkhand Election 2024: हेमंत सोरेन इस दिन बरहेट विधानसभा सीट से करेंगे नामांकन, तीन सभाओं को करेंगे संबोधित

कोल्हान में 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों और 3 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर, हर सीट पर एनडीए-महागठबंधन में सीधा मुकाबला

Jharkhand Election 2024: BJP में टिकट बंटवारे के बाद नेताओं के बागी तेवर, झामुमो से किया संपर्क

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version