West Singbhum News : सफाई पर हर माह 15 लाख रुपये खर्च,
फिर भी गंदगी से बजबजा रहीं नालियां

चक्रधरपुर में स्वच्छता अभियान राम भरोसे. शहर के 17 वार्डों की सफाई का जिम्मा नप का

By ANUJ KUMAR | April 20, 2025 10:55 PM
an image

चक्रधरपुर . शहर की साफ-सफाई पर नगर परिषद हर माह 15 लाख रुपये से अधिक खर्च कर रही है. फिर भी शहर की नालियां गंदगी से बजबजा रही हैं. यह नगर परिषद की विफलता को दर्शाता है. शहरवासियों का कहना है कि नालियों की नियमित रूप से सफाई नहीं हो रही है. इससे नालियां गंदगी से भर जाती हैं. चारों तरफ बदबू फैलती रहती है. नालियों की सफाई पर नगर परिषद की ओर से निगरानी ठीक से नहीं की जाती है. इससे सही तरीके से नालियों की सफाई नहीं हो रही है. नाली सफाई के काम में भ्रष्टाचार भी बड़ी समस्या बन गयी है. सफाई के नाम पर सरकारी राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है. स्वच्छता अभियान राम भरोसे है.

नालियों की नहीं होती नियमित सफाई

गंदगी और बदबू से लोगों का जीना हुआ मुश्किल :

नालियों की सफाई नहीं होने से शहरवासियों को भी परेशानी हो रही है. गंदगी और बदबू से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. बीमारी होने का डर सता रहा है. चक्रधरपुर की मुख्य नालियां गंदगी से बजबजा रही हैं. मारवाड़ी स्कूल से लेकर पवन चौक तक मुख्य नाली गंदगी से पटी है. तंबाकू पट्टी रोड, बाटा रोड, कपड़ा पट्टी रोड, ठठेरा मुहल्ला रोड, पुरानी रांची रोड, पोस्ट ऑफिस रोज, राजबाड़ी रोड, पवन चौक से असलम चौक तक, टोकलो रोड, भारत भवन से कुसुमकुंज तक शहर की मुख्य नालियां गंदगी से बजबजा रही हैं. इन नालियों की सफाई नगर परिषद लंबे समय के अंतराल में कराती है.

नगर परिषद नहीं करती है निगरानी

बारिश होने पर सड़कों पर बहता है दूषित पानी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version