West Singhbhum News : सकारात्मक पहलुओं पर नजर रखें बच्चे : देवगम

सकारात्मक पहलुओं पर नजर रखें बच्चे : देवगम

By ATUL PATHAK | May 17, 2025 10:47 PM
an image

चाईबासा. टोंटो प्रखंड के पीएमश्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय बामेबासा में बच्चों के लिए करियर काउंसलिंग और गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम मे टोंटो के बीडीओ ललित भगत बतौर मुख्य अतिथि बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि करियर काउंसलिंग के माध्यम से अपने अंदर छिपी प्रतिभा एवं कौशल को मार्गदर्शकों के सुझावों का अनुसरण कर निकालें. कार्यक्रम में सेवानिवृत्त नारायण बोदरा, सुरेंद्र कोड़ाह, जयराम बारी, सीआइसीएसएफ के इंस्पेक्टर शशि भूषण बारी व इंजीनियर विनोद हांसदा ने करियर निर्माण के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने अलग-अलग विभागों के लिए करियर बनाने में होने वाली एकेडमिक जरूरतों के बारे में बताया. वहीं आयुब स्कूल के निदेशक प्रधान बिरुवा व उत्क्रमित मध्य नीमडीह के प्रधान शिक्षक कृष्णा देवगम बतौर विशेषज्ञ व मोटिवेटर आमंत्रित थे. कृष्णा देवगम ने कहा कि लक्ष्य तक पहुंचने के लिए जीवन में घट रही हर सकारात्मक पहलुओं पर नजर रखें और अधिक से अधिक जानकारी इकट्ठा करें. इस दौरान कार्यक्रम में छात्रा कविता बोयपाई और पार्वती खंडाइत की अगुवाई में मनमोहक संबलपुरी नृत्य प्रस्तुत किया गया. साथ ही पौधारोपण भी किया गया. वहीं साहित्यकार तिलक बारी ने विद्यालय को स्वरचित साहित्यिक पुस्तकें दान किया.

कार्यक्रम में ये थे उपस्थित :

संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version