West Singhbhum News : टीएमएच में बस व सिटी स्कैन की सुविधा शुरू

टीएमएच में बस व सिटी स्कैन की सुविधा शुरू

By ATUL PATHAK | May 8, 2025 11:19 PM
feature

नोवामुंडी. टाटा स्टील नोवामुंडी आयरन माइंस के सौ साल पूरा होने के अवसर पर टीएमएच नोवामुंडी में पूर्ण वातानुकूलित व सभी प्रकार की चिकित्सीय सुविधाओं से लैस मोबाइल बस व सिटी स्कैन मशीन का उद्घाटन किया गया. नोवामुंडी ओएमक्यू के जीएम अतुल कुमार भटनागर, नोवामुंडी मजदूर यूनियन के महासचिव संजय दास, अध्यक्ष अनुज सुंडी व अस्पताल के सीएमओ डाॅ धीरेन्द्र कुमार ने इसका उद्घाटन किया. टीएमएच नोवामुंडी में सिटी स्कैन मशीन की सुविधा से स्थानीय लोगों को लाभ होगा. इस मशीन में 128 स्लाइस के साथ सिटी एंजियोग्राफी की सुविधा भी है. इस मशीन से किसी भी हृदय संबंधी समस्याओं का पता लग सकेगा.

सुविधाओं से लैस है मेडिकल बस :

संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version