नोवामुंडी. टाटा स्टील नोवामुंडी आयरन माइंस के सौ साल पूरा होने के अवसर पर टीएमएच नोवामुंडी में पूर्ण वातानुकूलित व सभी प्रकार की चिकित्सीय सुविधाओं से लैस मोबाइल बस व सिटी स्कैन मशीन का उद्घाटन किया गया. नोवामुंडी ओएमक्यू के जीएम अतुल कुमार भटनागर, नोवामुंडी मजदूर यूनियन के महासचिव संजय दास, अध्यक्ष अनुज सुंडी व अस्पताल के सीएमओ डाॅ धीरेन्द्र कुमार ने इसका उद्घाटन किया. टीएमएच नोवामुंडी में सिटी स्कैन मशीन की सुविधा से स्थानीय लोगों को लाभ होगा. इस मशीन में 128 स्लाइस के साथ सिटी एंजियोग्राफी की सुविधा भी है. इस मशीन से किसी भी हृदय संबंधी समस्याओं का पता लग सकेगा.
संबंधित खबर
और खबरें