West Singhbhum News : नोवामुंडी : गौ तस्करी का आरोपी गया जेल

गौ तस्करी का आरोपी गया जेल

By ATUL PATHAK | May 9, 2025 10:36 PM
an image

नोवामुंडी. नोवामुंडी पुलिस ने गौ तस्करी के आरोप में जगन्नाथपुर निवासी सद्दाम हुसैन उर्फ सद्दाम सेक (32 वर्ष) को मामला दर्ज कर शुक्रवार की दोपहर मंडल कारागार चाईबासा भेज दिया. इस संबंध में नोवामुंडी डुकासाई निवासी वीर कारुवा के बयान पर केस दर्ज किया गया है. प्राथमिकी के अनुसार, नोवामुंडी थाना क्षेत्र के इटरबालजोडी गांव स्थित रोबेंटा टोला में महुआ पेड़ा के नीचे चर रहे मवेशी को सद्दाम हुसैन व उसके 3-4 साथियों ने पकड़ कर क्रूरता के साथ एक टेम्पो पर चढा लिया. उसका मुंह और पैर बांध कर जगन्नाथपुर के मौलानगर बस्ती की ओर ले जा रहे थे. इस बीच कुछ ग्रामीणों की नजर कुटिंगता चौक पर टेम्पो (जेएचO5सीके 2335) पर पड़ी. इसकी सूचना वीर करुवा को देकर बुलाया गया. गौ तस्करी में शामिल अन्य 3-4 युवक बिना नम्बर की स्कूटी छोड़कर फरार हो गये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version