आम चुनने गया था बच्चा
मृतक के पिता सिकुर बानसिंह ने बताया कि गुरुवार को दिन में आंधी-पानी आया था. उस समय उनका बेटा और बेटी घर से कुछ दूर स्थित पेड़ से गिरा आम चुनने गये थे. वहां पर दोनों भाई-बहन पेड़ से गिरा आम चुन रहे थे. इसी दौरान गांव के अर्जुन बानसिंह वहां आया. उनके बच्चे को पकड़ा और गला रेत कर हत्या कर दी. वारदात देखकर उसकी छोटी बहन भाग कर घर आयी और अपनी मां को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही उसकी मां आम पेड़ के नीचे गयी तो बेटे को आम पेड़ के नीचे लहूलुहान पाया. आरोपी ने उसकी बेटी को भी जान मारने के लिए कुछ दूर तक दौड़ाया था. वह गुरुवार को लगिया बाजार सब्जी खरीदने गया था. पत्नी ने फोन कर घटना की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Mausam: झारखंड के इन 5 जिलों में 3 घंटे के अंदर जोरदार बारिश, 50-60 km की स्पीड से चलेंगी हवाएं, वज्रपात की चेतावनी
पहले था जमीन का विवाद
सिकुर बानसिंह ने बताया कि दोनों का घर आमने-सामने है. बहुत साल पहले आरोपी के साथ जमीन का विवाद चल रहा था. आरोपी रिश्ते में भतीजा लगता है. आरोपी अर्जुन बानसिंह की पत्नी उसकी पत्नी पर डायन होने का आरोप लगा रही थी.
घर आकर नाच रही थी आरोपी की पत्नी
सिकुर बानसिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह आरोपी की पत्नी ढोंग रचकर उसके घर आकर नाच रही थी. वह हाथ में हथियार पकड़ी हुई थी. जब ग्रामीणों ने उसे पकड़ना चाहा तो उन लोगों को भी मारने के लिए दौड़ा रही थी. हाथ में हथियार होने के कारण कोई ग्रामीण उसे पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. करीब चार-पांच घंटे तक वह ड्रामा करती रही.
ये भी पढ़ें: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला 25 मई को आ रहे झारखंड, रांची और जमशेदपुर के इन कार्यक्रमों में होंगे शरीक