West Singhbhum News : जैंतगढ़ में आंधी- बारिश से क्षति, 30 घंटे से बिजली गुल
लगभग 80 किमी की रफ्तार से चली हवा
By AKASH | May 15, 2025 10:29 PM
जैंतगढ़.
जैंतगढ़ में बुधवार देर शाम आंधी-पानी से भारी तबाही हुई. कई जगह पर बड़े-बड़े पेड़ गिर गये. गुमटीनुमा दुकानें गिर गयीं. बिजली गायब हो गयी. बुधवार को दिन भर मौसम साफ रहने के बाद देर शाम अचानक काफी तेज हवा चलने लगी. देखते ही देखते तेज हवा आंधी में तब्दील हो गयी. चारों तरफ से घूम-घूम कर लगभग 80 किमी की रफ्तार से तेज हवा के साथ तेज गर्जन और भरी वर्षा होने लगी. दो घंटे तक तेज हवा और गरज के साथ तेज वर्षा होती रही. आंधी और बारिश की जबरदस्त कहर से लोग घरों में डरे-सहमे और दुबके रहे, जबकि बाहरी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
कई जगहों पर पेड़ गिरने से परेशानी
इस आंधी पानी में कई जगह बड़े-बड़े पेड़ गिर गये. खूंटियापादा माध्यमिक विद्यालय परिसर में जामुन का बड़ा पेड़ गिर गया. उस समय स्कूल में छुट्टी थी. कोई नुकसान नहीं हुआ. जैंतगढ़ में एक मुर्गा फॉर्म की छत उड़ गयी. जैंतगढ़ पेट्रोल पंप के निकट कई छोटे-छोटे होटल की छत उड़ गयी. सबसे अधिक नुकसान चंपुआ में हुआ. कई बड़े-बड़े आम के पेड़ गिर गये, जिससे रास्ता जाम हो गया. हालांकि तुरंत पेड़ को काट कर हटा लिया गया. इस आंधी ने दो घंटे में ही जन-जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया.
हवा शुरू होते ही गुल हो गयी बिजली
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .