प्रतिनिधि, चाईबासाईद-उल-जोहा (बकरीद) को लेकर गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त कुलदीप चौधरी व पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में विधि- व्यवस्था से संबंधित चर्चा की गयी. इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया कि शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाया जाये. उन्होंने बकरीद की नमाज के लिए जिले के विभिन्न मस्जिदों में नमाज-अदा की समय की भी जानकारी दी. उपायुक्त ने चाईबासा नगर परिषद व चक्रधरपुर के कार्यपालक पदाधिकारियों को बकरीद के दिन पूरे शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई सुनिश्चित करने, पेयजल विभाग को क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था समुचित रखने व बिजली विभाग को बिजली व्यवस्था सुनिश्चित रखने और इसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें