West Singhbhum News : कानून को अपने हाथ में न लें, पुलिस को सूचना दें : डीएसपी

मनोहरपुर : प्रशासनिक अधिकारियों ने रोबोकेरा बाजार में ग्रामीणों के साथ की बैठक

By ANUJ KUMAR | March 25, 2025 11:35 PM
feature

प्रतिनिधि, मनोहरपुर गोइलकेरा, गुदड़ी और आनंदपुर प्रखंड के मुंडा-मानकी की बैठक रोबोकेरा बाजार में मंगलवार को हुई. बैठक में पानी, सड़क, रोजगार शिक्षा समेत अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई. मौके पर मनोहरपुर डीएसपी जयदीप लकड़ा, बीडीओ नाजिया अफरोज और थाना प्रभारी प्रिंस झा भी मौजूद थे. बैठक में मुख्य रूप से गांव में घटित होने वाली छोटी घटनाओं को पुलिस प्रशासन के पास ले जाने की बजाय ग्रामस्तर पर सुलझाने पर चर्चा की गयी. बैठक का नेतृत्व कर रहे मुंडा ने कहा कि अपने-अपने गांव में ऐसे कई परिवार हैं जिनके बच्चे गलत हाथों में पड़कर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं. उन्हे पैसों और वर्चस्व का लालच देकर अपने संगठन में शामिल कर रहे हैं. ऐसे परिवार के मुखिया की जिम्मेवारी बनती है कि वह अपने बेटों को समझाएं और गलत रास्ते पर जाने से रोकें. लोग जागरूक हों. इस मौके पर शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया. मौके पर गांव के मुंडा, ग्रामीण व काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे. अफवाहों पर ध्यान न दें ग्रामीण : डीएसपी. डीएसपी जयदीप लकड़ा ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देना है. किसी भी तरह की बात हो, तो कानून को अपने हाथ में नहीं लेना है, इसकी सूचना तुरंत थाना को देना है, ताकि पुलिस प्रशासन उसपर जांच कर त्वरित कार्रवाई कर सकें. वहीं थाना प्रभारी प्रिंस झा ने कहा कि ग्रामीण थाना जाने से डरे नहीं. थाना आपकी सुरक्षा के लिए ही है. उन्हें जब मन करे थाना जरूर आयें. किसी तरह की बात हो तो ग्रामीण खुलकर अपनी बातों को रखें. ग्रामीणों को हरसंभव मदद की जायेगी. उन्हें न्याय दिलाया जायेगा. जब भी कुछ बात हो, तो पुलिस को जरूर सूचना दें. बीडीओ नाजिया अफरोज ने ग्रामीणों से पानी, सड़क, आवास आदि समस्या तथा मनरेगा योजना में रोजगार संबंधित विषयों पर लाभ लेने के लिए प्रखंड कार्यालय आकर अपनी बात रखने की बात कही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version