चिरिया.चिरिया सेल अधीन टाउनशिप के बाजार हाता मार्केट बस्ती में इन दिनों गंदगी और बजबजाती नालियों के कारण यहां लोगों का जीना मुहाल हो गया है. पूरे इलाके में चारों ओर कीचड़ का अंबार लगा हुआ है. यहां सालों से साफ-सफाई के अभाव में नालियां जाम होकर बजबजा रही हैं और नालियों का गंदा पानी घर व अन्यत्र जगहों पर बह रहा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि इस संंबंध में सेल प्रबंधन से लेकर स्थानीय प्रतिनिधि से कई बार मौखिक व लिखित रूप से नालियों की सफाई को लेकर गुहार लगायी गयी, बावजूद कोई पहल नहीं हुई. इस संबंध में बस्ती की महिलाओं ने एकजुट होकर थाना में शिकायत काे लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया. इसके साथ महिलाओं ने कहा कि जरूरत पड़ने पर सभी महिलाएं सेल गेट के समक्ष धरना में बैठ जायेंगी.
संबंधित खबर
और खबरें