West Singhbhum News : चिरिया टाउनशिप में सफाई के अभाव में नालियां जाम, जीना मुहाल

स्थानीय लोगों ने जल्द निदान की लगायी गुहार, धरना को लेकर दी चेतावनी

By MANJEET KUMAR PANDEY | March 12, 2025 12:15 AM
feature

चिरिया.चिरिया सेल अधीन टाउनशिप के बाजार हाता मार्केट बस्ती में इन दिनों गंदगी और बजबजाती नालियों के कारण यहां लोगों का जीना मुहाल हो गया है. पूरे इलाके में चारों ओर कीचड़ का अंबार लगा हुआ है. यहां सालों से साफ-सफाई के अभाव में नालियां जाम होकर बजबजा रही हैं और नालियों का गंदा पानी घर व अन्यत्र जगहों पर बह रहा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि इस संंबंध में सेल प्रबंधन से लेकर स्थानीय प्रतिनिधि से कई बार मौखिक व लिखित रूप से नालियों की सफाई को लेकर गुहार लगायी गयी, बावजूद कोई पहल नहीं हुई. इस संबंध में बस्ती की महिलाओं ने एकजुट होकर थाना में शिकायत काे लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया. इसके साथ महिलाओं ने कहा कि जरूरत पड़ने पर सभी महिलाएं सेल गेट के समक्ष धरना में बैठ जायेंगी.

क्या कहती हैं महिलाएं

बस्ती अब रहने लायक नहीं है, मगर अन्य घर नहीं होने के कारण मजबूरी में यहां रहना पड़ रहा है. रिश्तेदार जब घर आते हैं, तो शर्म महसूस होती है.

घर से नजदीक नाली में इतना कचरा भर गया है कि घर से आवाजाही के समय मुंह में कपड़ा लपेट कर आना जाना पड़ता है. कई सालों से सफाई नहीं हुई है.

बस्ती के हर तीसरे घर का एक सदस्य मलेरिया से पीड़ित है. इसका मुख्य कारण नियमित सफाई न होना है. सेल प्रबंधन सौतेला व्यवहार कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version