West Singhbhum News : हाथी ने कोलबोंगा और बांधटोली में 5 घरों को तोड़ा, खा गया अनाज

हाथी ने कोलबोंगा और बांधटोली में 5 घरों को तोड़ा, खा गया अनाज

By ATUL PATHAK | May 16, 2025 11:03 PM
an image

मनोहरपुर.

मनोहरपुर के बांधटोली और कोलबोंगा में जंगली हाथी ने गुरुवार रात में जमकर उत्पात मचाया. हाथी लगातार आ रहे हैं और घरों में तोड़फोड़ कर रहे हैं. घर में रखे अनाज खा जा रहे हैं. इससे स्थानीय लोग दहशथ में हैं. जानकारी के अनुसार एक जंगली हाथी ने गुरुवार रात को बांधटोली और कोलबोंगा गांव में उत्पात मचाया. यहां 5 घरों में तोड़फोड़ की और घरों में रखे धान और चावल को खा लिया. गांव में घुसने के दौरान हाथी ने खेतों में लगी गन्ने व धान की फसल को भी नुकसान पहुंचाया. ग्रामीणों के अनुसार मनोहरपुर प्रखंड के बांधटोली और कोलबोंगा गांव में एक जंगली हाथी गुरुवार रात करीब 12 बजे पहुंचा. जंगली हाथी ने बांधटोली गांव के वेणुधर नायक के घर को तोड़ा दिया और 50 किलो धान खा गया. वेणुधर नायक ने बताया कि 12 बजे हाथी आया. घर तोड़कर धान खाने लगा. घरवालों ने एक मशाल जलाया. हाथी की आंख में टॉर्च मारकर भगा दिया. वहीं कोलबोंगा गांव में बिरसा धनवार, इतवारी धनवार, हेसीया कच्छप और खैरा धनवार के घरों को हाथी ने तोड़ दिया और अनाज चटकर गया. शुक्रवार सुबह वन विभाग के वनरक्षी और लाइलोर के मुखिया बिरसा कंडुलना शुक्रवार को कोलबोंगा और बांधटोली गांव में पहुंचे. हाथी द्वारा किये गये नुकसान का मुआयना किया. हाथी से प्रभावित परिवार को मुआवजा के लिए फॉर्म दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version