बहरागोड़ा. पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के जालघोड़ा थान में बुधवार को पत्ता चुनने गयी मुटूरखाम गांव की बुधनी सोरेन (41) को हाथी ने सूंड से उठाकर जमीन पर पटक दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. हादसे के बाद साथ में गये लोग जान बचाकर भाग निकले. जानकारी के मुताबिक, बुधनी सोरेन गांव के अन्य लोगों के साथ बुधवार सुबह पत्ता चुनने गयी थी. अचानक पीछे से हाथी ने हमला कर दिया. आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सूचना पर पुलिस एवं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और परिजनों से घटना की जानकारी ली.हादसे के बाद परिवार के लोग सदमे में हैं. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद सरकारी मुआवजा के तहत विधायक समीर मोहंती ने पीड़ित परिवार के गोलू सोरेन (मृतक महिला का पति) को तत्काल 50 हजार रुपये दिये. बाकी के 3.50 लाख रुपये का भुगतान कागजी कार्रवाई के बाद किया जायेगा. हाथी के लगातार हमलों से गांव के लोग दहशत में हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल हाथी को भगाने और सुरक्षा उपाय करने की मांग की है. पिछले एक महीने में हाथी के हमले से दो लोगों की मौत हो चुकी है.
संबंधित खबर
और खबरें