Chaibasa News : 29 सेल अधिकारियों व कर्मचारियों को मिला शाबाश अवॉर्ड
समाज में सकारात्मक चीजों को आगे लाने की जरूरत : बीरेंद्र तिवारी
By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 11:30 PM
गुवा.
सेल व बीएसएल के प्रभारी निदेशक बीरेंद्र कुमार तिवारी ने किरीबुरु ऑफिसर्स क्लब में आयोजित शाबाश योजना 2023-24 (केटेगरी-दो) के तहत किरीबुरु, गुवा व खदान के 29 सेल अधिकारियों व कर्मचारियों को अपनी-अपनी खदान व विभाग में बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत किया. बीरेंद्र तिवारी ने कहा कि जितनी नकारात्मक चीजें हैं वह समाज व मीडिया में सुर्खियां बन जाती हैं. उसपर अधिक चर्चाएं होने लगती हैं. समाज में निराशाजनक वातावरण बन जाता है, जो नहीं होना चाहिए. लेकिन नकारात्मक चीजों से अधिक सकारात्मक कार्य हमारी खदान व समाज में होते हैं, लेकिन हम उन चीजों की चर्चा नहीं करते हैं. यह शाबाश अवाॅर्ड इसलिए शुरू किया गया, क्योंकि जिस दिन कोई अच्छी चीज हो उस दिन ही हम उसे प्रोत्साहन दे पाएं. उन्होंने कहा कि समाज में तीन प्रकार के लोग होते हैं पहला कि कोई भी काम पर कमियां निकालते हैं. दूसरा वह जो काम की सराहना करते हैं तथा तीसरा वह जो कमियां हैं उसे बिना शिकायत किये ठीक कर बेहतर बनाने का काम करते हैं. हमें तीसरा व्यक्ति बनने की जरूरत है. हमें अपने रूटीन वर्क से कुछ अलग करने की कोशिश करनी होगी. यह तभी होगा, जब अपने काम रुचि लेते हुए दिल, दिमाग व मेहनत लगायेंगे.
सफलता के पीछे पूरे परिवार का योगदान
इन्हें किया गया पुरस्कृत
पुरस्कार पाने वालों में प्रवीण कुमार (उप महाप्रबंधक), रथिन विश्वास एवं अरुण कुमार प्रधान (सहायक महाप्रबंधक), रोहित टोप्पो (वरिष्ठ प्रबंधक), उमाकांत मल्लिक एवं हेमंत कुमार सस्मल (उप प्रबंधक), कामिल सोय मुरुम, हीरालाल सुंडी, लोकपति टुडू, ब्रज मोहन दास, संजय कुमार, नाबा किशोर नायक, नेहेमिया भेंगरा, भगवान दास, बासु हेस्सा, प्रभात कुमार पांडा, धीरेन्द्र कुमार प्रुस्टी, अनिल कुमार हेम्ब्रोम, मनोज कुमार चौधरी, बिमल लोम्गा (सभी किरीबुरु), डीके मंडल (उप महाप्रबंधक), देवाशीष पटनायक (दोनों चिरिया), श्यामल शाश्वत, धर्मेंद्र सेठिया, तुलसी नाथ केशरी, संजय कुमार प्रधान, रंजीत कुमार महापात्रो, मन्ना राम तानी, समरक रंजन नायक (सभी गुवा) शामिल हैं.
कार्यक्रम में ये थे उपस्थित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .