चक्रधरपुर. चक्रधरपुर पुलिस ने शहर के पंप रोड स्थित एक मकान में बुधवार रात में छापेमारी कर नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. यहां बड़े पैमाने पर नकली शराब तैयार की जा रही थी. जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर पुलिस ने बुधवार रात में पंप रोड स्थित एक घर में छापामारी की. यहां से भारी मात्रा में नकली अवैध शराब जब्त किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां अवैध शराब बनायी जा रही है. छापेमारी में शराब की बोतलें, स्टीकर, ढक्कन और भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है. इस मामले में पुलिस ने शंकर प्रधान, प्रमोद सिंह और सतेन्द्र ठाकुर पर मामला दर्ज किया है.
संबंधित खबर
और खबरें