मनोहरपुर.मनोहरपुर थाना क्षेत्र के कोल्हान वन प्रक्षेत्र अंतर्गत रोंगो गांव में सोमवार की देर शाम जंगली हाथी की चपेट में आने से पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये.घायल पिता का नाम बिरसा चेरोवा (35) और पुत्र का नाम सुमन चेरोवा (11) है. मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया गया है. वहीं, वन विभाग ने तत्काल राहत के लिए घायल के परिजनों को 10 हजार रुपये प्रदान किया है. इसके साथ ही आगे मिलनेवाले मुआवजा राशि के लिए जरूरी कार्रवाई में जुट गया है.
संबंधित खबर
और खबरें