West Singhbhum News : प्रखंडकर्मी की कार के धक्के से महिला की मौत, गिरफ्तार
प्रखंडकर्मी की कार के धक्के से महिला की मौत, गिरफ्तार
By ATUL PATHAK | May 16, 2025 10:40 PM
मनोहरपुर.
मनोहरपुर-आनंदपुर मुख्य मार्ग पर उंधन के शहीद निर्मल महतो चौक के पास शुक्रवार दोपहर में प्रखंड कार्यालय के मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) ने तेज रफ्तार कार से सब्जी विक्रेता महिला को रौंद डाला. इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. 50 वर्षीय महिला का नाम अवंतिका महतो है. पति का नाम अनूप महतो है. महिला प्रखंड के उंधन गांव की रहने वाली है. मनोहरपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया है. जानकारी के मुताबिक महिला उंधन गांव के निर्मल महतो चौक के समीप रोजाना सब्जी बेचती थी. शुक्रवार दोपहर 3 बजे महिला पानी लेकर सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान मनोहरपुर प्रखंड कार्यालय के एमटीएस उमलेन लुगुन अपनी कार (जेएच 01 एफ एम/0080) से द्वीपशिला से मनोहरपुर की ओर आ रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसने तेज रफ्तार में महिला को सीधी टक्कर मारकर उस पर गाड़ी चढ़ाकर पार कर दिया. इतने में महिला के पति ने दौड़कर कार की चाबी निकालने का प्रयास किया, परंतु उमलेन ने अपनी कार के विंडो ग्लास को चढ़ाकर उन्हें भी कुछ दूर तक घसीटा. इस दौरान आसपास के लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ा. बाद में ग्रामीणों के दबाव के बाद उसी की गाड़ी में महिला को अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने अवंतिका महतो को मृत घोषित कर दिया. घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि उमलेन लुगुन घटना के बाद भागने की फिराक में था. गाड़ी रुकवाने के क्रम में महिला अवंतिका महतो के पति अनूप को भी चोटें लगी हैं. इधर अस्पताल में आवंतिका की मौत के बाद मृतका के परिजनों ने उमलेन से हाथापाई की. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंच कर उमलेन को हिरासत में लेकर उसकी कार को जब्त कर लिया. महिला के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गयी है.
तेज रफ्तार ट्रक पुलिया से नीचे गिरा, चालक और महिला हुए बेहोश
दूसरी गाड़ी को आता देख चालक ने संतुलन खोया:
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .