नोवामुंडी. नोवामुंडी-पदापहाड़ बाइपास रेल लाइन के लिए सोमवार को प्रशासन व दपू रेलवे चक्रधरपुर ने जमीन अधिग्रहण के लिए राजस्व ग्राम पदापहाड में ग्रामसभा रखी थी. गांव के मुंडा लक्ष्मण बालमुचु व संबंधित रैयतों के रांची हाइकोर्ट चले जाने के कारण ग्रामसभा नहीं हो पायी. सीओ मनोज कुमार ने ग्रामीणों से कहा कि तीसरी बार ग्रामसभा बुलायी गयी थी, जो रद्द की जाती है. यह स्थायी हल नहीं है. आप लोग रेलवे से संबंधित समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखें. इसका समाधान जरूर किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें