चाईबासा : लू से कुमारडुंगी के प्रभारी प्रधानाध्यापक की मौत

खूंटी से लौटने पर बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती थे

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 11:40 PM
feature

प्रतिनिधि, चाईबासा कुमारडुंगी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय (छोटा रायकमान) के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार भेंगरा की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गयी. लोगों ने लू लगने से मौत की आशंका जतायी है. जानकारी के अनुसार, ग्रीष्म अवकाश के बीच 8वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ है. शिक्षक बुधवार को परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के स्थानांतरण प्रमाण-पत्र निर्गत करने को खूंटी से बाइक से अपने विद्यालय पहुंचे. गुरुवार को खूंटी से लौटने के बाद घर में तबीयत बिगड़ने से गिर गए और तत्काल उन्हें खूंटी अस्पताल में भर्ती किया गया. शुक्रवार को 2 बजे अपराह्न उनका देहांत हो गया. करीब 45 वर्षीय शादीशुदा संजय कुमार 2015 बैच के शिक्षक थे. वे कर्तव्यनिष्ठ, हंसमुख और मिलनसार व्यक्ति थे. संजय कुमार भेंगरा के अचानक निधन से जिले के शिक्षकों में कृष्णा देवगम, दामु सुंडी, संजय हेरेंज, नारायण सिरका, दुर्गाचरण तुबिद, राजेन्द्र बिरुवा, योगेश सामड, अमन नाग, क्लेमेंट मिंज, ललित स्वांसी, प्रभु सहाय बुढ़ आदि ने शोक व्यक्त किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version