Holi Special Train 2025: होली में झारखंड से बिहार जानेवाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत, 12 मार्च को चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
Holi Special Train 2025: होली में झारखंड से बिहार जानेवाले यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है. रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. झारखंड के टाटानगर से बिहार के कटिहार के बीच होली स्पेशल ट्रेन 12 मार्च को चलेगी.
By Guru Swarup Mishra | March 8, 2025 7:09 AM
Holi Special Train 2025: चक्रधरपुर (पश्चिमी सिंहभूम)-होली को लेकर ट्रेनों का सफर आसान करने के लिए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं, ताकि भीड़ से यात्रियों को राहत मिल सके और वे आराम से सफर कर सकें. इसी क्रम में टाटानगर-कटिहार और बेंगलुरु-सांतरागाछी होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गयी है. टाटानगर-कटिहार 12 मार्च को खुलेगी, जबकि बेंगलुरु-सांतरागाछी 11 और 15 मार्च को चलेगी. होली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को राहत मिलेगी.
टाटानगर-कटिहार स्पेशल ट्रेन 12 मार्च को
टाटानगर से कटिहार के बीच 08181/08182 टाटानगर-कटिहार-टाटानगर स्पेशल ट्रेन चलेगी. इससे बिहार जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. यह ट्रेन दक्षिण पूर्व रेलवे के चांडिल, पुरुलिया व जॉयचंडी पहाड़ पर रुकेगी. यह ट्रेन 12 मार्च दोपहर 1 बजे टाटानगर से खुलेगी. रात 2 बजे कटिहार पहुंचेगी. वापसी में 13 मार्च सुबह 3.50 बजे कटिहार से खुलेगी. उसी शाम 4 बजे टाटानगर पहुंचेगी.
बेंगलुरु-सांतरागाछी होली स्पेशल ट्रेन 11 और 15 मार्च को
रेलवे ने बेंगलुरु-सांतरागाछी होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. 11 और 15 मार्च को शाम 3 बजे बेंगलुरु से 06541 एसएमवीटी बेंगलुरु-सांतरागाछी स्पेशल चलेगी. तीसरे दिन सुबह 6 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी. वापसी में 13 व 17 मार्च को दोपहर 12.10 बजे सांतरागाछी से चलेगी. दूसरे दिन रात 8.10 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी. यह ट्रेन दपू रेलवे में बालेश्वर व खड़गपुर में रुकेगी.
यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .