झारखंड: सारंडा जंगल में IED ब्लास्ट, CRPF के एसआई शहीद, जवान खतरे से बाहर
IED Blast In Jharkhand: पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा जंगल में आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए थे. इनमें एक एसआई शहीद हो गए, जबकि जवान खतरे से बाहर है.
By Guru Swarup Mishra | March 22, 2025 5:49 PM
IED Blast In Jharkhand: चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम)-झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के छोटानागरा थाना क्षेत्र के मारंगपोंगा इलाके (सारंडा जंगल) में आईईडी विस्फोट हुआ. इसमें सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए थे. घायलों में एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए, जबकि एक अन्य जवान का इलाज चल रहा है. सीआरपीएफ जवान खतरे से बाहर है. गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों घायलों को हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया था. पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष शेखर ने आईईडी ब्लास्ट की पुष्टि की है.
सर्च ऑपरेशन के दौरान हुआ आईईडी विस्फोट
सारंडा जंगल में शनिवार को सुरक्षा बलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी दौरान दोपहर करीब ढाई से 02.45 बजे आईईडी ब्लास्ट की घटना हुई. आईईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ 193 BN के एसआई सुनील कुमार मंडल एवं पार्थ प्रतिम डे जख्मी हो गए. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों घायलों को हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया. रांची में इलाज के दौरान एसआई सुनील कुमार मंडल को बचाया नहीं जा सका.
जंगल में पहले से नक्सलियों ने लगा रखा था आईईडी
नक्सलियों द्वारा सारंडा जंगल में पहले से IED लगाया गया था. छोटानागरा थाना क्षेत्र के मरांगपोंगा के पास पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान बम की चपेट में सीआरपीएफ के जवान आ गए. ये पहली दफा नहीं है, इससे पहले भी कई बार आईईडी विस्फोट हुआ है. इसमें पुलिसकर्मियों के साथ-साथ आम लोगों को नुकसान पहुंचा है. सुरक्षा बलों द्वारा कई बार नक्सलियों की साजिश नाकाम की गयी है. पिछले दिनों सुरक्षा बलों ने 20 किलो का आईईडी बम बरामद किया गया था और सुरक्षा की दृष्टि से बम निरोधक दस्ते की मदद से वहीं निष्क्रिय कर दिया था. इसके साथ ही पत्थर से बने पांच मोर्चे सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिए थे.
यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .