Indian Railways News: झारखंड और ओडिशा के यात्रियों के लिए खुशखबरी, डेढ़ माह से बंद ट्रेनें फिर से हो रहीं शुरू
Indian Railways News: करीब डेढ़ महीने से बंद मेमू ट्रेन को फिर से शुरू किया जा रहा है. इस ट्रेन के चलने से ओडिशा और झारखंड के लोकल यात्रियों को सहूलियत होगी.
By Mithilesh Jha | March 10, 2025 9:11 PM
Indian Railways News: झारखंड और ओडिशा के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. डेढ़ महीने से बंद ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू हो रहीं हैं. चक्रधरपुर रेल मंडल ने सोमवार को यह जानकारी दी. कहा कि करीब डेढ़ माह से रद्द मेमू ट्रेन फिर से पटरी पर दौड़ेगी. रेलवे ने चक्रधरपुर- राउरकेला सारंडा मेमू समेत 8 मेमू ट्रेनों की सेवा बहाल की जा रही है. ट्रेनों के शुरू होने से चक्रधरपुर से राउरकेला के बीच के छोटे स्टेशनों तक जाने वाले यात्रियों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी.
यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .