Indian Railways: आद्रा रेल मंडल में ब्लॉक आज से, दो जोड़ी ट्रेनें रहेंगी रद्द, आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट होकर चलेंगी ये ट्रेनें
Indian Railways News: आद्रा रेल मंडल में 12 से 18 मई तक रॉलिंग ब्लॉक के कारण दो जोड़ी एक्सप्रेस और मेमू ट्रेनें रद्द रहेंगी. चक्रधरपुर रेलमंडल ने जानकारी दी है कि दो जोड़ी मेमू ट्रेनें आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट कर चलायी जाएंगी. खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस और हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस को 2-2 घंटे रीशिड्यूल किया जाएगा.
By Guru Swarup Mishra | May 12, 2025 6:06 AM
Indian Railways News: चक्रधरपुर(पश्चिमी सिंहभूम)-दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में 12 से 18 मई तक रॉलिंग ब्लॉक के कारण दो जोड़ी एक्सप्रेस और मेमू ट्रेनें रद्द रहेंगी. यात्रियों के लिए दो जोड़ी मेमू ट्रेनें आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट कर चलायी जाएंगी, जबकि खड़गपुर और हटिया से आने वाली खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस और हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस को 2-2 घंटे रीशिड्यूल किया जाएगा. यह जानकारी चक्रधरपुर रेलमंडल ने दी है.
रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल 12 से 18 मई तक 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम 12 व 15 मई को
68056/68060 टाटा-आसनसोल-बाराभूम मेमू पैसेंजर 12 से 18 मई तक 63594/63593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू पैसेंजर 12,13,15,16, व 17 मई को शॉट टर्मिनेट होकर चलेगी. 2 घंटे खड़गपुर व हटिया से रीशिड्यूल होकर चलेंगी ये ट्रेनें 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस 12,15 व 16 मई को 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 13,17 व 18 मई को
यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .