चाईबासा : सेरसा चक्रधरपुर ने रुंगटा माइंस को हराया

अंतर संस्थानिक क्रिकेट लीग : चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गये के मैच में सेरसा चक्रधरपुर ने टॉस जीतकर विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 11:19 PM
an image

अंतर संस्थानिक क्रिकेट लीग : प्रतिनिधि, चाईबासा झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की ओर से अंतर संस्थानिक लीग के तहत मंगलवार को खेले गये मैच में सेरसा चक्रधरपुर ने हेमंत नायक व नमन जैन की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत रूंगटा माइंस लिमिटेड को छह विकेट से पराजित कर चार अंक हासिल किये. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गये के मैच में सेरसा चक्रधरपुर ने टॉस जीतकर विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए रूंगटा माइंस ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 183 रन बनाये. अभिषेक कच्छप (39), जय प्रकाश राजपूत (36), कुमार करण (34), सत्यम यादव (33), अनुराग संजय पूर्ति ने 16 रनों का योगदान दिया. सेरसा चक्रधरपुर की ओर से अमित दास ने 36 रन देकर दो विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेरसा की टीम ने 18.3 ओवर में चार विकेट खोकर 184 बनाकर जीत लिया. हेमंत नायक व नमन जैन ने 86 रनों की नाबाद साझेदारी निभाकर टीम को जीत दिला दी. हेमंत नायक (60 नाबाद) व नमन जैन (50 नाबाद) की बेहतरीन पारी खेली. उद्घाटक बल्लेबाज राजीव रंजन ने भी 39 रनों की पारी खेली. रुंगटा माइंस की ओर से उत्कर्ष सिंह, तन्मय तंतुबाई, सत्यम यादव एवं सुधांशु पाल को एक-एक विकेट मिला.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version