जगन्नाथपुर में आम चुन रहे थे बच्चे, आंधी-तूफान के साथ हुआ वज्रपात और बुझ गया घर का चिराग
Jagannathpur Weather: पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर प्रखंड में 9 वर्षीय बालक की वज्रपात से मौत हो गयी है. गुरुवार को दोपहर करीब 3:30 बजे आंधी-तूफान के साथ बारिश होने लगी. दोनों बच्चे घर के पास आम चुनने गये थे. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में दोनों बच्चे आ गये. जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ने जांच के बाद मुकेश सिंकु (9) को मृत घोषित कर दिया.
By Mithilesh Jha | May 15, 2025 6:44 PM
Jagannathpur Weather| चाईबासा, भागीरथी महतो : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत मोगरा पंचायत के हेस्सापी में आम चुनने गये एक 9 वर्षीय बालक की वज्रपात से मौत हो गयी. दामू मुंडा की 10 वर्षीय पुत्री राजकुमारी मुंडा घायल हो गयी. घटना गुरुवार को दोपहर बाद हुई. मृत बालक की पहचान हेस्सापी गांव निवासी संग्राम सिंकु के पुत्र मुकेश सिंकु रूप में हुई है.
आम चुनने के दौरान आंधी-तूफान के साथ वज्रपात
ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को दोपहर करीब 3:30 बजे आंधी-तूफान के साथ बारिश होने लगी. दोनों बच्चे घर के पास आम चुनने के लिए गये थे. इसी दौरान बिजली कड़की. वज्रपात की चपेट में दोनों बच्चे आ गये. परिजनों ने दोनों घायलों को आनन-फानन में जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने जांच करने के बाद बालक मुकेश सिंकु को मृत घोषित कर दिया. घायल बच्ची का भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया. बालक की मौत होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. बच्ची का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है.
यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .