प्रतिनिधि,जैंतगढ़इस बार रजो पर्व पर शराब माफियाओं का राज रहा. सूत्रों के अनुसार, आम दिनों के मुक़ाबले चार से छह गुना अधिक देसी दारु का उत्पादन हुआ. दो दिनों से ग्रामीण देसी दारु के नशे में धुत हैं. जैंतगढ़ आस पास देसी शराब का गढ़ माना जाता है. जैंतगढ़ क्षेत्र देसी शराब का बहुत बड़ा बाजार है. यहां का कुल उत्पाद का 60 से 70 फीसदी दारु ओडिशा में खपाया जाता है. जगन्नाथपुर, हाटगम्हरिया, मझगांव, नोवामुंडी और कुमारडुंगी प्रखंड के बड़े क्षेत्र तक जैंतगढ़ से देसी दारु की आपूर्ति की जाती है. जैंतगढ़ में लगभग हर दूसरे गांव में महुवा चुलाई करके देसी दारु बनायी जाती है. अधिक उत्पादन के लिए यूरिया और दूसरे केमिकल का उपयोग किया जाता है. जिससे उत्पादन तो अधिक होता है, पर शराबियों के शरीर में प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.
संबंधित खबर
और खबरें