चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड के सिलफोड़ी नीचे टोला की जलमीनार और चापाकल खराब है. ग्रामीण साफ पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. इस गांव की आबादी लगभग 800 है. ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों पर अनदेखी का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने बताया कि हमलोग 15 साल से बासु बोदरा के घर से बुढ़ीगोड़ा सीमा तक पीसीसी सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं. इस पर जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं है. बारिश के दिनों में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं गांव के नाइकी बोदरा, गोमा गोप, हरिश बानसिंह के घर के पास लगा चापाकल एक साल से खराब पड़ा है. मरम्मत के लिए पंचायत के मुखिया एवं विभाग को अवगत करने के बाद भी मरम्मत नहीं करायी गयी. अभी तो गर्मी दस्तक दे रही है, आगे क्या हाल होगा, भगवान हीं मालिक हैं. हमलोग पानी के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं. 35 परिवार को हर घर नल जल योजना से जोड़ा गया है, पर पानी नहीं के बराबर मिलता है. संवेदक ने नयी बोरिंग नहीं करायी, पुराने चापाकल के बोरिंग से कनेक्शन लेकर सभी घरों में पानी पहुंचाया गया है. गर्मी में चापाकल का जलस्तर नीचे जाने से हमलोगों के घरों में पानी नहीं आता है.
संबंधित खबर
और खबरें