ये हैं लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी, जंगल, पहाड़ और नदी पार करके वोट करने वालों के जज्बे को सलाम

Jharkhand Chunav 2024: झारखंड में लोकतंत्र के सच्चे झंडाबरदारों की तस्वीर आई सामने. कई किलोमीटर पैदल चलकर, जंगल, पहाड़ और नदी पार करके किया मतदान.

By Mithilesh Jha | November 13, 2024 6:31 PM
an image

Jharkhand Chunav 2024|जब भी चुनाव आता है, सोशल मीडिया पर मतदान करने वालों की तस्वीरों की बाढ़ आ जाती है. उंगली पर लगी नीली स्याही दिखाते हुए फोटो बड़ी संख्या में पोस्ट किए जाते हैं.

फोटो पोस्ट करने वाले बताते हैं कि उन्होंने मतदान कर लिया है. लेकिन, लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी वो लोग हैं, जो विपरीत परिस्थितियों में भी मतदान केंद्र तक जाकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हैं.

शहरी क्षेत्रों में चुनाव आयोग की ओर से मतदाताओं की सहूलियत के लिए बूथ पर तमाम इंतजाम किए जाते हैं. अगर आप बुजुर्ग या दिव्यांग वोटर हैं, तो आपको आपके घर से मतदान केंद्र तक ले जाने और वहां से वापस घर पहुंचाने तक की व्यवस्था की जाती है.

चुनाव आयोग की ओर से ऐसी व्यवस्था सभी लोगों के लिए की जाती है. लेकिन, झारखंड में आज भी कई ऐसे दुर्गम स्थल हैं, जहां तक चुनाव आयोग की टीम आसानी से नहीं पहुंच पाती. बावजूद इसके, उन क्षेत्रों के लोग मतदान करने के लिए आगे आते हैं.

ऐसे ही लोग लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी हैं. आज हम आपको ऐसे ही लोकतंत्र के प्रहरियों की तस्वीर दिखा रहे हैं, जिन्होंने जंगल, पहाड़ और नदी को पार करके अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

इन मतदाताओं में कुछ ऐसे भी मतदाता हैं, जिनको बूथ पर पहुंचने के लिए 10 किलोमीटर तक की पैदल यात्रा करनी पड़ी. दुर्गम रास्तों को पार करके ये लोग मतदान केंद्र तक पहुंचे. किसी से इसकी शिकायत तक नहीं की. लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा प्रखंड के गुदड़ी स्थित बूथ पर पहुंचने के लिए मतदाताओं को इतनी मशक्कत करनी पड़ी. 70 साल की राहेल बाना भी नदी पार करके वोट करने पहुंचीं.

Also Read

लोकतंत्र का महापर्व, घरों से निकले लोकतंत्र के प्रहरी

जुगसलाई में आजसू-झामुमो कार्यकर्ता भिड़े, मतदाता पर्ची नहीं मिलने से वोटर परेशान

Naxal News: नक्सलियों ने पेड़ काटकर सड़क पर गिराया, लिखा- वोट मत दो, वोट का बहिष्कार करो

पश्चिमी सिंहभूम की 5 विधानसभा सीटों पर चुनाव में शांतिपूर्ण, ईवीएम में गड़बड़ी की वजह से देर से शुरू हुई वोटिंग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version