पश्चिमी सिंहभूम की 5 विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान, ईवीएम में गड़बड़ी से वोटिंग में हुई देरी
Jharkhand Elections: झारखंड चुनाव में पश्चिमी सिंहभूम की 5 विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण माहौल में वोटिंग हो रही है. ईवीएम की वजह से कुछ जगहों पर देर से वोटिंग शुरू हुई.
By Mithilesh Jha | November 13, 2024 10:54 AM
Jharkhand Elections|चक्रधरपुर (पश्चिमी सिंहभूम), रविशंकर मोहंती : पश्चिमी सिंहभूम जिले की 5 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को सुबह से ही मतदान शुरू हो गया. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी मतदान शांतिपूर्ण रूप से चल रहा है. जिले के मतदाताओं में चुनाव के प्रति जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है. विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें सुबह से ही देखी जा रहीं हैं.
पश्चिम सिंहभूम के मतदाताओं में दिख रहा जबर्दस्त उत्साह
पश्चिम सिंहभूम जिले में कुल 5 विधानसभा सीटें हैं. जगन्नाथपुर (एसटी) विधानसभा सीट इस बार हॉट सीट बन गया है. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित चक्रधरपुर और मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र में भी मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है.
चाईबासा से दीपक बिरुवा लड़ रहे हैं विधानसभा का चुनाव
मझगांव (एसटी) और चाईबासा (एसटी) सीट भी इस बार कई मायने में खास है, क्योंकि यहां से बड़े चेहरे चुनाव लड़ रहे हैं. चाईबासा से दीपक बिरुवा चुनाव लड़ रहे हैं. वह झारखंड सरकार में मंत्री हैं.
नक्सल प्रभावित इलाकों में बीएसएफ को सुरक्षा की कमान
पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलवाद को देखते हुए सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की सुरक्षा की कमान बीएसएफ के जवान संभाल रहे हैं. पुलिस बल और केंद्रीय सुरक्षा बलों की भी तैनाती केंद्रों पर और उसके आसपास की गई है. अब तक कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है.
यहां पश्चिमी सिंहभूम न्यूज़ (West Singhbhum News) , पश्चिमी सिंहभूम हिंदी समाचार (West Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पश्चिमी सिंहभूम समाचार (Latest West Singhbhum Samachar), पश्चिमी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (West Singhbhum Politics News), पश्चिमी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (West Singhbhum Education News), पश्चिमी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (West Singhbhum Weather News) और पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .